नहीं रहे भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान मलखान
टीवी शो Bhabi Ji Ghar Par Hai में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहिताष गौड़ और सौम्या टंडन स्टारर टीवी शो में दीपेश भान मलखान का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने अपने अभी तक के काम से दर्शकों को खूब हंसाया था और लगातार ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे थे। दीपेश के जाने के बाद उनकी फैमिली का बुरा हाल है। वह अपने पीछे 1 साल का बेटा और पत्नी को छोड़ गए हैं।
पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए दीपेश
शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए दीपेश भान अचानक गिर पड़े और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। शायद ही किसी ने सोचा था कि ऐसा हंसता खिलखिलाता चेहरा इतनी यंग एज में दुनिया को अलविदा कह देगा। कम लोग जानते हैं कि दीपेश मैरिड थे। साल 2019 में उनकी शादी हुई थी और 2021 में ही वह पिता बने थे। वैलेंटाइन डे के दिन उन्होंने अपने पिता बनने की जानकारी फैंस को दी थी।
His fans and celebrities paid their condolences to the late actor’s family on social media. TV star Kavita Kaushik remembered her FIR co-star in a tweet that read: “In shock, pained with the news of Deepesh Bhan passing away at the age of 41 yesterday, a very important cast member in f.i.r , Was a fit guy who never drank/smoked or did anything to harm his health, left behind a wife and one year old child and parents and us all.”
In shock, gutted ,pained with the news of Deepesh Bhan passing away at the age of 41 yesterday, a very important cast member in f.i.r , Was a fit guy who never drank/smoked or did anything to harm his health, left behind a wife n one year old child and parents and us all 💔💔 pic.twitter.com/FVkaZFT3bI
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) July 23, 2022
बेटे के जन्म पर बहुत खुश थे दीपेश
दीपेश भान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके लिखा, ‘पिछले महीने 14 जनवरी 2021 को हमें ईश्वर के आशीर्वाद स्वरूप एक बेटा मिला है और आज वह पूरे एक महीने का हो गया है। आप सभी की दुआएं चाहिए, भगवान आप सभी को आशीर्वाद दे।’ दीपेश ने अपने काम के जरिए करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाई है लेकिन इस बार वह दर्शकों को खुशी नहीं बल्कि मायूसी दे गए हैं।
https://instagram.com/deepeshbhan?igshid=YmMyMTA2M2Y=
टूट गई टीका-मलखान की जोड़ी
Bhabi Ji Ghar Par Hai से पहले दीपेश ने कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, FIR और बिंदास टीवी के चैंप जैसे शोज में काम किया। लेकिन Bhabi Ji Ghar Par Hai में उनका मलखान का किरदार घर-घर में मशहूर हो गया था। हर एपिसोड में दर्शक टीका-मलखान की जोड़ी देखना चाहते थे और उनकी विभूति भईया से बहस तो बहुत ही कमाल की हुआ करती थी।