भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने सौंपा, डीएम औरैया नेहा प्रकाश को 5 सूत्रीय ज्ञापन |
ब्यूरों रिपोर्ट: ए.के. सक्सेना (ब्यूरो चीफ औरैया)
जनपद औरैया : अनिल कुमार सिंह चौहान,भारतीय किसान यूनियन ( भानु) के जिला अध्यक्ष ओरैया द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम औरैया को सोपा गया पांच सूत्रीय ज्ञापन
सच दस्तक से बात करते हुए अनिल कुमार सिंह चौहान ने बताया कि…
मांग 1 – जिले में डीएपी की कालाबाजारी चरम पर है। मानवाने तरीके से मानवाने रेट पर डीएपी की बिक्री की जा रही है । इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए किसानों को डीएपी उचित कीमत पर उपलब्ध कराई जाए ।
मांग 2 – भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा यह भी मांग की गई कि जनपद के अधिकांश सभी कस्बों में फर्जी क्लिनिक और मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं जिसके कारण आए दिन इलाज के दौरान लोगों की मृत्यु हो रही है । अतः निरीक्षण के कार्यों में तेजी लाकर ऐसे क्लीनिक और मेडिकल स्टरों को कार्रवाई कर बंद किया जाए ।
मांग 3 – जनपद में डेंगू के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है जिससे लोगों की इलाज के दौरान जान जाने का खतरा बना हुआ है अतः समय देखते हुए इसे सभी स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जाए, जहां डेंगू के मच्छर पनप सकने की संभावनाए हैं।
मांग 4 – भा. कि. यू.(भानु) के जिला अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि सालों से धान खरीद के केंद्रों पर जो विपणन इंस्पेक्टर बैठे हुए हैं, एक जगह इतने समय तक रहने के कारण भ्रष्टाचार को बहुत ज्यादा बढ़ावा देते हैं। जिससे किसानों का धान ना खरीद कर व्यापारियों और दलालों का धान, धानमील और वेतन इंस्पेक्टर के द्वारा लिया जाता है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।
मांग 5 – अनिल कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में भा.कि.यू. (भानु ) द्वारा यह मांग भी रखी कि आगे आने वाले त्योहार के सीजन में नकली दवाइयां की भरमार है। जांच अधिकारी जांच के नाम पर वसूली कर अपना पल्ला झाड़ लेते झाड़ लेते हैं अतः इस पर ध्यान देना अत्यधिक जरूरी है क्योंकि यह मुद्दा जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है
इन्हीं पांच सूत्रीय मांगों को भा किसान यूनियन भानू द्वारा डीएम औरैया नेहा प्रकाश जी को सोपा गया और आशा की गई कि इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी अगर इंजन कल्याणकारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (भानु) बड़ा धरना करने पर बाध्य हो जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी ।