चंदौली की बिटिया रित परिहार ने जनपद का किया नाम रोशन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेक्स वाराणसी
शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ ।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर की टीम प्रथम और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम रही दूसरे स्थान पर रही।
पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 15 हज़ार, बेस्ट मूटर को 5 हज़ार और बेस्ट मेमोरियल को 5 हजार रूपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र ईनाम के तौर पर दिए गए।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर का नेतृत्व चन्दौली की बिटिया रित परिहार ने किया। रित परिहार पूर्व मध्य रेलवे पीडीडीयू में कार्यरत राजीव रंजन सिंह ‘चहल ‘की पुत्री है।
रित परिहार ने अपनी टीम के साथ मिलकर एनडीपीएस एक्ट-1995 पर अपनी दलीले पेश की।इनकी दलीलों को अच्छे से सुना गया।
अंत में आयोजक मंडल के जजों ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर को प्रथम घोषित किया।
जानकारी हो की 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के विभन्न राज्यों से 36 टीमें के 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समापन सत्र में मुख्य अथिति हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर रहे