इंडिया गठबंधन घमंडीया गठबंधन के सिवाय कुछ नहीं है।
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
देश के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय रावण दहन कार्यक्रम में दीनदयाल नगर के मानस नगर के शिव मंदिर पार्क पहुँचे।इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश को दशहरा की बधाई देते कहा कि आज के मोदी योगी युग में यह विश्वास दिलाते है कि इसी तरह बुराईयों पर अच्छाईयों को आगे लाकर हम सभी समाजसेवा करते रहेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन घमंडीया गठबंधन के सिवाय कुछ नहीं है। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा मोदी की देश सेवा से विपक्ष घबराया हुआ है।विपक्षी पार्टियों में तमाम विसंगतियां है के साथ अंतर्विरोध चरम पर है केवल अपना अस्तित्व बचाने के लिये यह गठबंधन किया गया है।आने वाले दिनों में इसका विभत्स और विकृप रुप लोगो को देखने को मिलेगा।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के सन्तो पर टिप्पड़ी पर दी प्रतिक्रिया वे आए दिन धर्म गुरुओं को लेकर बयानबाजी करते है।ईश्वर उन्हें सद्बद्धि प्रदान करें। वहीं नीतीश कुमार की तरफ से बीजेपी नेताओं व राष्ट्रपति की तारीफ किए जाने मायने पर कहा लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी। इसी कारण नीतीश घबराए हुए हैं।