ताजिये के जुलूस को लेकर बीएचयू में प्रदर्शन
सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
-मोहर्रम पर छित्तूपुर से निकली ताजिया को रास्ता देने का मामला
– बोले चीफ प्रॉक्टर आधी शताब्दी से भी पहले से निकल रही है ताजिया, नई परंपरा नही
-बीएचयू के प्रोफेसर्स सोशल मीडिया पर लगातार कर रहे पोस्ट, बता रहे नई परंपरा
ताजिए के जुलूस को लेकर बीएचयू में छात्रों ने अपने कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को धरने पर बैठ गए ।
जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कभी भी ताजिए जैसे धार्मिक जुलूस को प्रवेश द्वार से निकलने या जाने के लिए इजाजत नहीं दी गई थी लेकिन इस बार इसकी इजाजत दे दी गयी।
जिससे नाराज होकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रों ने अपने कुलपति के खिलाफ हैं बीएचयू के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि बीएचयू एक विद्या का मंदिर है और इसमें से धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी । परंपरागत नियम को कुलपति को पालन करना चाहिए था लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया और इस फैसले के खिलाफ हम लोग धरने पर बैठे हैं।