छतरपुर में भाजपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या
20/5/2019
मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में अज्ञात शूटर्स ने भाजपा नेता दीपक अग्निहोत्री को घर से बुलाकर दरवाजे पर गोली मार दी एवं आसानी से फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद छतरपुर में दहशत एवं आक्रोश का माहौल बन गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 3 अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर दीपक अग्निहोत्री (मृतक) के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाकर गोली मार दी। इससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमला करने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में घटना की वजह रेत को लेकर पुराना विवाद के बताया गया है।
दिनदहाड़े इस हत्या से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।