Box Office : ‘उरी’ को 200 करोड़ छूने के लिए चाहिए दो दिन और..
मुम्बई, सच की दस्तक
उरी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जो किया है, वो वर्षों में देखने को मिलता है। कम बजट की फिल्म ऐसी दादागिरी से कमाई करे, वो भी लंबे समय… तारीफ के काबिल है। चौथा मंगलवार भी इस फिल्म की कमाई को दो करोड़ के आंकड़े से नीचे नहीं खींच पाया। मंगलवार इसे 2.61 करोड़ रुपए दे गया है। इससे कुल कमाई 195.49 करोड़ हो गई है।
इसकी चौथे हफ्ते की दौड़ शान से जारी है। सोमवार को भी इसकी कमाई 2.85 करोड़ रही थी। कमाल की रफ्तार से यह 200 करोड़ रुपए के करीब आ रही है। अभी इसने केवल 26 दिन कमाई की है। तीन हफ्ते में एक बार भी इस फिल्म की कमाई तीन करोड़ रुपए के आंकड़े से नीचे नहीं गई थी। पहले हफ्ते में इसने 71.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसे 62.54 करोड़ रुपए मिले थे। तीसरे हफ्ते की कमाई 37.04 करोड़ रुपए रही। अब इसका चौथा वीकेंड शुरू हुआ है। इस वीकेंड के अंत तक इसकी कमाई 180 करोड़ रुपए के पार होना चाहिए।
नई फिल्मों की रिलीज का इस पर कोई असर नहीं है। पिछले हफ्ते लगी कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सामने भी इसने अपनी रफ्तार को कम नहीं किया है। कह सकते हैं कि ‘उरी’ के आगे कोई टिक नहीं ही नहीं पाया है। विक्की कौशल की फिल्म ने बड़ी कमाई करते हुए इस एक्टर को भी स्टार कैटेगरी में खड़ा कर दिया है।
बता दें कि इस फिल्म को 35 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 7 करोड़ इसके प्रचार पर खर्च हुए। इस तरह केवल 42 करोड़ में तैयार हुई फिल्म अपनी लागत का छह गुना कमा चुकी है। नेट कमाई 200 करोड़ के आंकड़े को जल्द छूने वाली है। वैसे ‘उरी’ अभी भी ऐसे कमाई कर रही है जैसे इसका पहला हफ्ता चल रहा है।
नई फिल्मों की रिलीज का इस पर कोई असर नहीं है। पिछले हफ्ते लगी कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सामने भी इसने अपनी रफ्तार को कम नहीं किया है। कह सकते हैं कि ‘उरी’ के आगे कोई टिक नहीं ही नहीं पाया है। विक्की कौशल की फिल्म ने बड़ी कमाई करते हुए इस एक्टर को भी स्टार कैटेगरी में खड़ा कर दिया है।
बता दें कि इस फिल्म को 35 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 7 करोड़ इसके प्रचार पर खर्च हुए। इस तरह केवल 42 करोड़ में तैयार हुई फिल्म अपनी लागत का छह गुना कमा चुकी है। नेट कमाई 200 करोड़ के आंकड़े को जल्द छूने वाली है। वैसे ‘उरी’ अभी भी ऐसे कमाई कर रही है जैसे इसका पहला हफ्ता चल रहा है।