बुनियाद – ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना
—————-
बुनियाद ही जब
बुनियाद को
हिलाने लगेगें तो
देश के दुश्मन
नये गुल खिलाने लगेगें।
सतर्क रहना
भारत के युवाओं
यही दुश्मन आपको
औजार बनाने लगेगें।
बांटने-भिड़ाने वालों से
रहना सावधान..!!
क्योंकि यहीं हैं
दुश्मनों का असली
खानदान।
प्यार मोहब्बत से
उनकी छिड़ी जंग है
नफरत ही उनकी
असली ‘शक्ल’ है।
देश के गद्दार ही
उनकी ऑक्सीजन हैं
आपकी सजगता ही
सही डिसीजन है।
राष्ट्रहित में यही कहना है
हम सब को
मिलजुल कर रहना है।
क्योंकि हमारी एकता से
दुश्मनों की दुश्मनी है।
बात बस यही सबको
गम्भीरता से समझनी है।
-ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना, न्यूज ऐडीटर सच की दस्तक नेशनल मैग्जीन