क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
कोरोना महामारी से बचाव हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा सैयद राजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया को कोरेनटाइन सेंटर में 25 लोगों को रखा गया है। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक थी सभी लोग द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा था। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्वॉरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों द्वारा बातचीत कर सुविधाओं का जायजा लिया गया। लोगों द्वारा बताया गया खाना-पानी सहित अन्य सुविधा मिल रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए सभी सुविधाएं चाक-चौबंद रखी जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी तत्पश्चात सैयदराजा स्थित आर एफ सी गोदाम का निरीक्षण किया। चल रहे गेहूं खरीद व तौल की जानकारी ली। वहां उपस्थित किसानों से भी पूछताछ की टोकन व्यवस्था के द्वारा किसानों की गेहूं खरीद की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। इसके साथ किसानों की गेहूं खरीद की जा रही थी। केंद्र पर मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था उपलब्ध थीं। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को कोविड-19 के मानकों का पूरी तरह से पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर गेहूं क्रय कराने के निर्देश दिए। गेहूं क्रय में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आज नौबतपुर बॉर्डर एवं पड़ाव बॉर्डर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना पास के आवागमन कत्तई ना होने पाए। आने जाने वालों की गहनतापूर्वक जांच एवं स्क्रीनिंग किया जाए। आने का कारण पूछा जाए, यदि उचित कारण हो तभी प्रवेश कराया जाय। उनका पूरा विवरण नोट किया जाय उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाय। अनावश्यक लोगों को जनपद की सीमा में प्रवेश की इजाजत कत्तई ना दी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, सदर उप जिलाधिकारी पड़ाव सहित बॉर्डर पर लगाए गए संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x