पटना।
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष
चिराग पासवान ने खुद को शबरी का वंशज बताते हुए
अयोध्या में भव्य
राम मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहभागिता करना समाज के वंचित तबके के प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है।
लोजपा बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा अब नहीं है, लेकिन चिराग अब भी भाजपा के मुखर समर्थक हैं।
पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते हम सबका यह कर्तव्य है कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपनी-अपनी सहभागिता दें।’’
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। दलित समाज के सभी भाइयों-बहनों को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है, ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा ही श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।