वायरस आपदा राहत के अंतर्गत कम्युनिटी किचन का डी एम ने किया निरीक्षण
सच की दस्तक डिजीटल डेस्क चन्दौली
जिले में कोई भूखा न सोए सब को खाना मिले तथा कोई भी परेशानी ना आए इसके लिए जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया उन्होंने ने कहा कि कहीं से कोई समस्या kovind 19, कोरोना वायरस के संबंध में आए तो संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं और समस्या को दूर करें इस महामारी के घड़ी में सबको सहयोग करना होग। इसके बाद आपदा कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग का निरीक्षण किया। जनपद में सदर तहसील एवं नगर पंचायत द्वारा स्थापित कोरोना वायरस आपदा राहत के अंतर्गत कम्युनिटी किचन का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बन रहे भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाए जो लोग यदि सड़कों पर दूरदराज से पैदल आ रहे हैं उनको भोजन और पानी मुहैया कराया जाए। नगर में सुबह शाम घूम कर यह देखा जाए कि कोई भूखा ना सोए । हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें और भोजन वितरित करते समय दूरी का विशेष ख्याल रखा जाए और मुंह पर मास्क होना अनिवार्य है।
इस अवसर पर विधायिका साधना सिंह, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन चन्दौली उपस्थित थे।