चन्दौली में लॉक डाउन का असर दिखा ढ़़ीला
सच की डेस्क चन्दौली
कोविड-19 को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत वर्ष 14अप्रैल तक लॉकडाउन कर पूरे प्रदेश को सख्त से सख्त पालन कराने का आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन जनपद में शुरूवात में तो इसका व्यापक तौर पर पालन हुआ लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है।
वैसे-वैसे लॉकडाउन का असर ढ़ील होता दिखने लगा है। जबकि गौर तो पंडित दीन दयाल नगर, पड़ाव,
पाण्डेयपुर, सैयदराजा, सकलडीहा, जिला मुख्यालय, धानापुर, धीना सहित समस्त ग्रामीण व शहरी इलाके में लंाकडाउन का असर ढ़ीला होता देखा गया। इस संबंध
में समाज के प्रवुद्धवर्ग का कहना है कि प्रशासन अगर इस पर ध्यान नहीदेता है तो स्थित भयावह हो सकती है, वगैर कामों के लोग घुमने के चक्कर में नाना-नाना प्रकार के बहाने बनाकर निकल रहे है।
कोई समाज सेवा के नाम पर, कोई दवा के नाम, कोई अन्य किसी कार्य का बहाना बनाकर घुमते देखे जा रहे है