शोकसभा : नहीं रहीं पत्रकार को राह दिखातीं माताजी
सच की दस्तक के तत्वाधान में रविवार को चहनियां स्थित कैम्प कार्यालय पर एक शोक सभा हुई। जिसमें पत्रकार सच की दस्तक के सदस्य पूर्व महामंत्री राकेश दूबे उर्फ रामनिवास की माता लालमति 72वर्ष के हृदयाघात से 5 दिसंबर की रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया था।
इस पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ती के लिए श्रद्धान्जली दी गयी।
शोक सभा में सच की दस्तक के प्रधान संपादक बृजेश कुमार संपादक, खेल संपादक मनोज कुमार उपाध्याय,न्यूज ऐडीटर आकांक्षा सक्सेना, डा0 अशोक मिश्र मनोज गुप्ता, अतुल रत्न मिश्र, छोटेलाल पाण्डेय, जितेन्द्र मिश्र, ,अजय कुमार, मोती लाल गुप्ता, काली दास, रोहित वर्मा, बृजेश तिवारी, अजय राय, चन्द्रशेखर पटेल, दीपक शुक्ला सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।