दिल्ली: ईद की नमाज पढ़ रहे लोगों को कार ने कुचला, जमकर पथराव-
मंगलवार शाम को ईंद का चांद दिखने के बाद आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुस्लिम भाई जगह-जगह ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे थे । तभी अचानक देश की राजधानी दिल्ली में ईद की नमाज के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खुरेजी में ईद की नमाज पढ़ रहे लोगों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल काटा और कई बसों पर पथराव किया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह खुरेजी मस्जिद के पास ईद की नमाज अदा की जा रही थी। उसी दौरान एक कार ने कुछ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और बसों पर पथराव भी किया। पथराव में तीन बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई और किसी तरह माहौल को शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नमाज पढ़ने के दौरान एक होंडा सिटी कार ने नमाजियों को टक्कर मार दी। इलाके के लोगों की मानें तो हादसे में 16 से 17 लोग घायल हुए हैं, वहीं पुलिस को अभी तक एक भी घायल नहीं मिला है।
वहीं, इस घटना से इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस चौकन्ना हो गई है और ईद का त्योहार मनाने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। हंगामे के दौरान घटनास्थल के आसपास गुजर रहे वाहन फंस गए, जिससे काफी देर तक जाम लगा रहा। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और लोगोंं से पुलिस अपील कर रही है कि कानून को अपने हाथ में न लें।