हंगामे की पाठशाला : JNU में लेफ्ट विंग के छात्रों का हंगामा, वीसी के घर में घुसे-

0

नई दिल्ली डेस्क, 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लेफ्ट विंग के छात्रों ने सोमवार शाम को वाइस चांसलर जगदीश कुमार के आवास पर हंगामा किया।

JNU vice-chancellor Mamidala Jagadesh Kumar has alleged that few hundred JNU students barged into his residence at the university and confined his wife inside the house.

छात्रों वीसी के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा कर्मचािरियों ने उन्हें जाने से रोक दिया।

वहीं, जगदीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में तोड़फोड़ की गई और पत्नी को बंधक बना लिया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कि आज लेफ्ट विंग के छात्रों ने के वीसी के घर तक मार्च निकालने का आह्वान किया गया था।

मार्च के दौरान कुछ छात्र वापस होस्टल चले गए लेकिन कुछ छात्र उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगे। उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने रोक दिया।

पुलिस ने बताया कि अब तक अधिकांश छात्र अपने छात्रावास में वापस चले गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।

वहीं, जेएनयू के वीसी ने ट्वीट कर हंगामें की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज शाम कुछ सौ छात्रों ने जबरन मेरे जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की और अपनी पत्नी को कई घंटों तक घर के अंदर कैद रखा, मैं एक बैठक में था। उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या यह विरोध का तरीका है? घर में अकेली महिला काे डराना?

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x