बॉक्सिंग संघ के चुनाव में जिला अध्यक्ष बने धर्मेंद्र यादव-
चंदौली : उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रविवार को चकिया रोड अमोघपुर बॉक्सिंग कार्यालय पर चन्दौली जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं चुनावी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा तथा बॉक्सिंग युथ कमीशन चेयरमैन संजय गुप्ता ऑब्ज़र्वर के रुप में उपस्थित थे।
इस चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से धर्मेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष, कुमार नन्दजी को जिलासचिव व कृष्णमोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया ततपश्चात इन तीनों पदाधिकारियों ने सहसचिव-सिद्धार्थ कबीर,उपाध्यक्ष राजीव सिंह,डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव,इलियास अहमद को चुना गया।
अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने जिले में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने केलिए खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने की बात और जनपद में प्रत्येक वर्ष कमसे कम तीन बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराने की बात कहा।एसोसिएशन के सचिव कुमार नन्दजी ने कहा कि यू.पी.बॉक्सिंग के महासचिव प्रो,अनिल मिश्रा के सहयोग से दो वर्ष के अंदर ही जनपद में पहली बार एक राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराया जाएगा ताकि जनपद के खिलाड़ियों को भरोसा हो सके कि उन्हें अब हर सम्भव सुबिधा मिलेगी।
इस बैठक में जितेंद्र पहलवान,रोहित यादव,चंद्रजीत,संजय कुमार,प्रताप चौबे,नीलम चौहान,रिंकी यादव,तष्मीन परवीन,मनीष सिंह उपस्थित रहे।