रावण के अट्टाहस से गूंज उठा श्री जे पी स्कूल का माहौल |


ए.के. सक्सेना औरैया:- श्री जे पी स्कूल में दुर्गा अष्टमी एवं दशहरा का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। देवी दुर्गा के नौ रूप धारण किये छोटी छोटी बच्चियों का पूरे विधि विधान से पूजन किया गया। एक ओर जहाँ माता रानी के गीतों से स्कूल का माहौल भक्तिमय हो गया वहीं रावण के अट्टाहस से पूरा स्कूल गूंज उठा।
इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका उदघाटन प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने मां दुर्गा की आरती उतार के किया।
कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्राओं गौरी, गरिमा, कशिश, अनुष्का, अंशिका एवं दिव्यांशी द्वारा प्रस्तुत काली तांडव नृत्य ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए । इसी तरह कक्षा 8 की छात्राओं रीतिका, मानसी, अक्षिता, खुशी, अनन्या ने डांडिया नृत्य पर दर्शकों को तालियों के मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के बीच अचानक भगवान श्री राम अपने भाई लक्षमण और पत्नी माता सीता के साथ मंच पर प्रकट होते हैं और उनके वनवास से लेकर रावण से युद्ध तक की कथा का मंचन भी हुआ।
इस अवसर पर प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, निदेशक श्री ओ. एन. चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य श्री शिवा पाण्डे के अलावा धनंजय श्रीवास्तव, शिवानी यादव, प्रियंका पुरवार, आर. एल. पाल, अर्चना गुप्ता, प्रिया तिवारी,, मानसी क्षेत्री, ऋचा शुक्ला, निधी मिश्रा, शांभवी चतुर्वेदी, अनुपमा सिंह, आरती विश्नोई, आरती पाण्डे, श्रेया, ज्योति तिवारी, ज्योति चतुर्वेदी, पूनम पोरवाल, कीर्ति शुक्ला, शिवा सिंह,अनीस क्षेत्री, विवेक शुक्ला, अनुराग तिवारी, रवि दीक्षित, भरत पाठक, जितेंद्र राठौर, शुभम शर्मा, शुभम मिश्रा, प्रभाकर दुबे, प्रांजुल मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, विनीता, प्रिया मिश्रा, अंजली, श्वेता, तश्बीहा, सोनम, कामना, सुप्रिया एवं राधा रानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन एक्टीविटी इंचार्ज धनंजय श्रीवास्तव ने किया।