सप्तमी के दिन पंडालों में उमड़ी भीड़


सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
शरद नवरात्रि के सातवें दिन सप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों में मूर्ति का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विभिन्न पूजा पंडालों में लगभग 2 साल बाद रौनक लौटती हुई दिखी ।पुलिस प्रशासन ने इस बार व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर रखी है। पुलिस की टीम समय-समय पर पूजा पंडालों का चक्रमण कर रही है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सुभाष नगर, रवि नगर ,पटेल नगर , लाट नंबर 1 , व 2 इंडियन इंस्टीट्यूट, गया कॉलोनी मानस नगर ,सेंट्रल कॉलोनी , अमोघपुर, लोको कॉलोनी व डीजल कॉलोनी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।
जानकारी सप्तमी के दिन घरों में विधि विधान के अनुसार मां कालरात्रि की पूजा की गई। वही पूजा पंडालों में मां का पट खुल गया।