इंदूभूषण कोचगवे साहित्यकार को दी गई श्रद्धांजलि

जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिल में जीवित रहना, ये कर्मों की बात है ये विचार साहित्यकार इंदु भूषण कोचगवे के थे जो इस दुनियां में नही है उनकी कमी हमेशा खलेगी उक्त बाते शोक सभा के दौरान लेखक व पत्रकार बृजेश कुमार ने कही।
इस अवसर पर पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज की प्राचार्य अमरेंद्र कुमार ने अपने विचार रखे हुए कहा कि वे विज्ञान के विद्यार्थी थे इसके बावजूद साहित्य क्षेत्र में अपना स्थान बनाया ।यह हम सब के लिए प्रेरणा देने वाली बात है। शोक सभा का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर साहित्यकार इंदु भूषण कोचगवे को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, डॉ दिग्विजय पांडेय, चहल सिंह, इंतखाब, मुकेश प्रताप सिंह, प्रवेश मिश्रा,पिनाकी दादा,श्याम प्रकाश,शर्मा,कृष्ण मोहन सिंह, शेखर सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।