चिन्हित 24 मरीजों को नि:शुल्क किट का वितरण

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
फाइलेरिया रोगियों के रुग्णता प्रबन्धन एवं विकलांगता की रोकथाम के लिए जनपद के साहबगंज पीएचसी पर फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित 24 मरीजों को नि:शुल्क किट दिया गया | जिसमें एक बाल्टी, टब, मग, तौलिया, साबुन एंटी फंगल क्रीम वितरण किया गया | यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने दिया | उन्होने बताया कि पिछले वर्ष संचालित हुये ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आइडीए) व मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के दौरान मरीजों को चिन्हित किए गए थे |
डीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को उनके ग्रसित अंगों पैरों व हाथों का उचित ढंग से रखरखाव व सफाई करने एवं एक्सरसाइज का तरीका बताया गया | जिससे यह बीमारी गंभीर रूप न ले सके। जनपद में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए सालभर में एक बार एमडीए-आइडीए कार्यक्रम के अंतर्गत वितरित होने वाली दवाओं का सेवन अवश्य करें | नियमताबाद पीएचसी के बाद अन्य ब्लॉकों के चिन्हित मरीजों को भी चरणबद्ध तरीके से किट का वितरण किया जाएगा| इसके साथ ही फाइलेरिया के रोगियों को रख-रखाव व एक्सरसाइज के बारे में बताया जाएगा|
डीएमओ ने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों में एक बीमारी फाइलेरिया है | जिसमें सूजन पैदा करने वाली कृमि बीमारी होती है, जो मादा मच्छर क्यूलएक्स के काटने से एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है| भारत की आधी आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जहां फाइलेरिया के होने व फैलने की पूरी संभावना बनी रहती है|
लक्षण – ठंड देकर बुखार आना, हाथ व पैर में सूजन का होना, कमजोरी आना, भूख न लगना, चक्कर आना कभी-कभी पुरुषों के अंडकोष में सूजन आ जाती है जिसे हाइड्रोसील कहते हैं। इसका सर्जरी द्वारा इलाज हो जाता है| लेकिन शरीर के वे अंग जैसे पैर व हाथ पर में सूजन जिसे हाथी पांव भी कहते हैं| गंभीर स्थिति होने पर विकलांगता भी हो सकती है। किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण नजर आयें | तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराये | सभी जांच एवं उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है |

इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर शहाबगंज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरा लाल,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमर सिंह,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार दुबे,मलेरिया निरीक्षक दीप्ति शर्मा ,वीसीपीएम प्रेमलता व महिपाल आदि उपस्थित रहें |

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x