विचित्र पहल समिति ने की 5100 पौधारोपण की घोषणा

0
  •  विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ
  •  जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण की घोषणा हुई
  •  धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर होगा पौधारोपण
  • यमुना तट स्थल पर हरिशंकरी लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 5 जून 2022 दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वन विभाग के रेंजर मुन्नालाल ने की, गोष्ठी को संबोधित करते हुए

समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं, पेड़-पौधों से हम सभी को प्राणवायु प्राप्त होती है, पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, पेड़-पौधों से हमें छाया, लकड़ी, फल, फूल, मेवा व दुर्लभ औषधियां आदि तमाम वनस्पतियां प्राप्त होती हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब हम जमाने से विदा लेंगे तो एक पेड़ लेकर जलेंगे, अभी वक्त है धरती का कर्ज उतार दो यारो, जीते जी एक पेड़ लगा दो यारो-जीते जी एक पेड़ लगा दो यारो।

गोष्ठी में वन विभाग के रेंजर मुन्ना लाल ने कहा कि प्रकृति के साथ जरूरत से ज्यादा छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को अनवरत हो रहे नुकसान को देखने के लिए अव कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।

समूचे विश्व में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बंजर इलाकों, रेगिस्तान व पेड़-पौधे विहीन जंगल इस बात का प्रमाण है कि हम लोग अपनी धरती और पर्यावरण की देखभाल जिम्मेदारी से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है, इस विषय पर जन-जागरूकता अभियान के साथ बहुत ही गंभीरता से चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है।

प्रकृति के श्रृंगार व उसके अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं यमुना तट की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के अंतर्गत जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत समिति द्वारा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, ईदगाह, महाविद्यालयों, पार्को, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों तथा शहर के प्रमुख मार्गों पर बृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

आज यमुना तट पर प्रभु ब्रह्मा विष्णु महेश का अंतर्ध्यान करते हुए संयुक्त रुप से पीपल, बरगद, पाकड़ (हरिशंकरी) का ट्री गार्ड सहित पौधारोपण कर जीवनधारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया, समिति व वन विभाग के लोगों ने गड्ढे करवाकर तमाम छायादार पौधों का पौधारोपण किया, उसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ भी ली।

 

गोष्ठी के उपरांत बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर श्री दिवाकर शुक्ला का मौजूद लोगों ने पटका पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया, समापन पर अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मिक को यमुना घाट सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अर्पित दुबे एडवोकेट ने रुपया दो हजार मासिक वेतन प्रदान किया।

आयोजन में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, लक्ष्मी वर्मा, शकुंतला मिश्रा, सुनीता गहोई, गुड्डन गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी राकेश गुप्ता, शेखर गुप्ता, अखिलेश पोरवाल, अनूप बिश्नोई, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता(डाबर), दिनेश शिवहरे, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार(हीरु), संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल(लकी), ऋषभ पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी तथा

जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, आदित्य लक्ष्यकार, वन दरोगा यादवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, दिव्यांशु कटियार व कर्मचारी श्री कृष्ण व रूबी शर्मा, यमुना मैया के सेवादार रज्जन बाल्मीकि आदि आधा सैकड़ा पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x