एक विचित्र पहल ने 54वीं जरूरतमंद बेटी के किये हाथ पीले

बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकली शालिग्राम बारात
० तुलसी विवाह के अंतर्गत दंपत्ति सूत्र बंधन में बंधे रोशनी संग बलवीर
० कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खुशियां बटोर कर अपार आनंद की अनुभूति की।
एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया उत्तर प्रदेश की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आज दिनांक 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में कार्तिक मास की बैकुंठ चौदस को तुलसी शालिगराम विवाह तुलसी मैया की पैर पुजाई के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर कुशवाहा (काछी) समुदाय के दयालपुर निवासी श्री अनिल कुमार व अनीता की लाडली सुपुत्री जरूरतमंद कु. रोशनी संग बलवीर का शुभ विवाह आचार्य पं. अवध बिहारी शुक्ला द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों व मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया।
दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर दंपति सूत्र बंधन में बंध गए, आयोजन में मौजूद लोगों ने हाथ बढ़ा कर सहयोग करते हुए खुशियाँ बांटी तथा शाखा की सदस्यों ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए।
कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा जन सहयोग से अभी तक आर्थिक रूप से कमजोर 54 जरूरतमंद बालिकाओं के विवाह विधिवत संपन्न कराए गए।
तुलसी शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा व वैवाहिक आयोजन की संयोजक एकता गुप्ता ने बताया कि संस्था वास्तविक जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है, शहर के दानवीरों को ऐसे पुनीत आयोजनों में हाथ बढ़ाकर सहयोग करने में हृदय से आनंद की अनुभूति होती है, तुलसी मैया हुआ जरूरतमंद रोशनी व बलवीर की पैर पुजाई देर शाम तक चलती रही, मौजूद लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की अध्यक्ष मधु शर्मा, कार्यक्रम संयोजक एकता गुप्ता, शाखा की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, संरक्षक बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता बिश्नोई, वन विभाग के रेंजर मुन्नालाल, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, आनंद गुप्ता डाबर, सभासद पंकज मिश्रा, विनोद यादव कल्लू, सुनील अवस्थी आदि पॉच सैकड़ा लोग मौजूद रहे।