आदित्री चिल्ड्रेन एवं डेंटल हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन –
कर्मनाशा -नई बस्ती मुगलसराय स्थित आदित्री चिल्ड्रेन एवं डेंटल हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूरदराज से आए हुए करीब 65 मरीजों की अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर आर. सिंह द्वारा नि:शुल्क जांच की गई।
फोटो कैप्शन- निशुल्क जांच शिविर में मरीजों की जांच करते हुए चिकित्सक–
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ निधि सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में महीने के प्रत्येक 5 तारीख को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर में बच्चों से संबंधित रोगों का नि:शुल्क जांच किया जाएगा। बताते चलें कि क्षेत्रीय लोगों की मांग पर ओमप्रकाश सिंह के द्वारा नई बस्ती मुगलसराय में आदित्री चिल्ड्रेन एवं डेंटल हॉस्पिटल का निर्माण किया गया हैै।जिसका उद्घाटन अभी हाल ही में 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया है।
अस्पताल आधुनिक साज सज्जा जांच सुविधाओं से सुसज्जित है. अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। अब चंदौली जिले एवं उत्तर प्रदेश से सटे कैमूर, रोहतास जिले के मरीजों को बनारस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन मरीजों को बनारस जैसा सुविधा आदित्री हॉस्पिटल में उपलब्ध मिलेगा।
मरीजों के सुविधाओं को देखते हुए ही अस्पताल प्रबंधक द्वारा प्रत्येक महीने में 5 तारीख को बच्चों के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।
हास्पिटल द्वारा आयोजित पहले ही जांच शिविर में करीब 65 बच्चों का जांच अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया एवं डॉक्टरों द्वारा उन्हें उचित सलाह दी गई। शिविर में डॉक्टर आर सिंह, डॉक्टर निधि सिंह, डॉक्टर चंदन सिंह शामिल थे।