Gujarat Municipal Election Result 2021 Live Updates: बीजेपी की 294 सीटों पर जीत

0

Gujarat Nikay Chunav 2021 Results: 

गुजरात नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के आए नतीजों में बीजेपी ने 294 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी भी दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। काउंटिंग शुरू होते ही बीजेपी ने अहमदाबाद में भारी बढ़त बना ली थी।

 सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबू रायका ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनकी पार्टी जिले की किसी भी सीट पर जीत हासिल करने में विफल रही है। हाल ही में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद आदि के आए स्थानीय चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात पर सभी की नजर है।

बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में है। गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

गुजरात निकाय चुनाव में अभी तक आए परिणाण में बीजेपी ने राजकोट में 68 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आईं हैं।

– गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के बाद भाजपा में उनके विश्वास के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। रुपाणी ने कहा कि हम मतदाताओं के विश्वास को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि एंटी-इनकंबेंसी गुजरात में लागू नहीं होती है।

– सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबू रायका ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया जो जिले की किसी भी सीट पर जीत हासिल करने में विफल रही है।

सूरत नगर निगम की कुल 120 सीटों में से 107 के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है तो आप को 23 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता खुलना बाकी है।

-करीब 4 बजे तक घोषित नतीजों के मुताबिक, अहमदाबाद में बीजेपी ने 57 सीटें जीत ली हैं। राजकोट में से 51 पर भगवा पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है तो जामनगर में 66 सीटों पर कमल खिला चुका है। भावनगर में 31 तो वडोदरा 61, सूरत में 40 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को अहमदाबाद में 10 सीटें मिली हैं, 4 राजकोट में, 5 भावनगर और 7 सीटें वडोदरा में मिली हैं।  

वडोदरा की 60 सीटों में से 53 पर BJP की जीत, कांग्रेस को महज 7 सीटें।

कांग्रेस के बड़े नेता चिराग जावेरी वडोदरा से हारे। 

-बीजेपी के 22 वर्षीय श्रीरांग आयरे ने चुना जीता।

-सूरत में पहले चरण की मतगणना के बाद बीजेपी ने 11 वॉर्डों की सभी 4 सीटों पर जीच दर्ज की। 

-गुजरात के नगर निगमों के लिए मतगणना जारी। अभी तक की मतगणना में बीजेपी अव्वल पार्टी। बीजेपी ने 576 में से 40 सीटों पर दर्ज की जीत।

बीजेपी कांग्रेस AAP अन्य
अहमदाबाद 24 0 0 0
सूरत 84 0 23
वडोदरा 53 07
राजकोट 68 4 0
जामनगर 16 05 3
भावनगर 11 05 0

 

सूरत में काउंटिंग सेटर के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता

surat bjp congress

सूरत की आठ सीटों पर AAP आगे, जामनगर में 3 सीटों पर जीत दर्ज कर के बीएसपी ने भी खाता खोला

अहमदाबाद की 192 सीटों में से 24 पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। फिलहाल बीजेपी 82 सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है। 

 नतीजों के अनुसार, अब तक 34 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसमें से बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सात पर जीत मिली है

राज्य के चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस ने वडोदरा में चार सीटों पर कब्जा जमाया है।

– अहमदाबाद में बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस सात पर और एआईएमआई चार सीटों पर।

 जामनगर में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस के खाते में एक सीट

– शुरुआती रुझानों के अनुसार, जाम जोधपुर, थलतेज, वस्त्रापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वॉर्डों में बीजेपी आगे चल रही है। दरियापुर और चंदखेड़ा वॉर्ड में कांग्रेस को बढ़त हासिल है। बेहरामपुरा में एआईएमआईएम आगे चल रही है। कुल मिलाकर बीजेपी 58 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।

गुजरात के अहमदाबाद में वोटों की गिनती होती हुई।

– सूरत में मतगणना सेंटर के बाहर बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स लगाई गई हैं। इन पर लोग गुजरात नगर निकाय चुनाव के नतीजों के पल-पल के अपडेट्स ले रहे हैं। 

– गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अहमदाबाद में बीजेपी ने काफी बढ़त बना ली है। बीजेपी अभी 51 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ पांच सीटों पर आगे है। 

– अहमदाबाद में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कुछ ऐसा है नाजारा।

– गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होगी। वडोदरा में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

– राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ। विज्ञप्ति के अनुसार छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया।

– छह नगर निगमों में कुल 2276 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। चुनाव लड़ने वालों में भाजपा से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, राकांपा से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता थे, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल थीं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x