सूरत में जीत से खुश केजरीवाल करेंगे गुजरात का दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को रोड शो करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे और सूरत में रोड शो करेंगे।
गुजरात के निकाय चुनाव के परिणाम आज आए और बीजेपी सभी छह निगमों में बंपर जीत दर्ज की। अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट को बीजेपी को तो जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई। जबकि कांग्रेस ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। सूरत में तो कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया है।
बीजेपी ने 120 में से 93 सीटों पर जीत मिली वहीं हैरत करने वाली बात है कि 27 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है। इस जीत से उत्साहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को रोड शो करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे और सूरत में रोड शो करेंगे।