अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत, भारत ने भेजी थी 500,000 खुराक

0

काबुल। अफगानिस्तान ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के साथ ही देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान को भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 रोधी टीके की 500,000 खुराक मिली थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, संवाददाताओं, सुरक्षा बलों को टीके लगाने की शुरुआत हो गई। अफगानिस्तान में कोविड-19 के 55,646मामले सामने आए हैं और 2,435 लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति अशरफ गनी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। प्रारंभ में कोरोना टीके की पहली खुराक सुरक्षा बलों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा पत्रकारों को दी जाएगी।

गौरतलब है कि युद्ध से प्रभावित इस देश में अब तक 55,646 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,435 लोगों की मौत हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि भारत के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से निर्मित उक्त टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंजूरी दी है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x