अनिल तिवारी ‘गुरूजी’ के नेतृत्व में बनी हॉरर फिल्म सपना –

फिल्म सपना: यह फिल्म वाकई में एक स्वप्न पर ही आधारित है । फिल्म की नायिकाा की कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है । नायक इससे विचलित हो जाता है और वो ऐसा मान बैठता है कि उसकी प्रेमिका चुडैल बन चुकी है। बस अब वो जहाँ भी जाता है उसे नायिका ही दिखाई देती है कहीं वो उसे चुडैल के रुप में दिखती है तो कहीं सामान्य रुप में दिखती है।
जहाँ नायक को नायिका सामान्य दिखती है वो उसकी ओर आकर्षित होता है। और जहाँ उसे चुडैल के रूप मेंं दिखती है वहाँ नायक का संघर्ष दिखाया गया है।
फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है।
फिल्म में एक गाने का भी फिल्मांकन किया जा रहा फिल्म के लेखक एवम निर्देशक है। आधारित है फिल्म में एक गानेे का भी फिल्मांकन किया जा रहा है ।
फिल्म के लेखक एवम निर्देशक है – प्रदीप कुशवाह, मार्ग निर्देशक है : अनिल तिवारी गुरु जी ; कैमरा मयंक जी, विभू शिवहरे, प्रस्तुतकर्ता -एपी फिल्म्स और कलाकार है- प्रदीप कुशवाह, रोहित, विमल रोहित राजावत विभू शिवहरे, कपिल त्रिपाठी, रीतेश त्यागी, दिशा शर्मा, शचि तोमर, कृष्ण कान्त दुबे, संगीत विभू शिवहरे कपिल ।