बिग बॉस : भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी प्रेमिका जसलीन को बोला आईलवयू –
अभी कुछ दिन पहले ही हमने देखा था कि किस तरह अनूप जलोटा अपनी प्रेमिका जसलीन से जोड़ी से तोड़ना चाहते हैं क्योंकि जसलीन टास्क में अनूप की जगह कपड़ों और मेकअप को ज्यादा महत्व देती हैं।
मगर बिग बॉस ने अनूप जलोटा-जसलीन मथारु डिनर डेट पर गुलाब के फूल, कैंडल लाइट डिनर और म्यूजिक के अलावा भजन सम्राट के लिए हारमोनियम का भी इंतजान किया था, ताकि अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन को रोमांटिक गाना सुना सके। इस रोमांटिक डेट देकर दोनों को फिर से करीब ला दिया ।
इसके बाद जलोटा-जसलीन मथारु ने एक रोमांटिक ट्रेक पर डांस भी किया और फिर अनूप जलोटा ने रोमांटिक अंदाज में अपने घुटनों पर झुककर जसलीन मथारु को गुलाब का फूल देकर आईलवयू भी बोला। इसके बाद जसलीन बेहद इमोशनल हो गईं और उन्होंने अनूप जलोटा को गले से लगा लिया।