शारूख खान की बेटी अनन्या खान का दिखा जलवा –
महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपना फैशन ब्रांड MXS मुंबई में लॉन्च किया। इस कार्यक्रम को सुनहरा बनाने के लिए कई हस्तियों ने शिरकत की जिसमें शारूख खान की बेटी अनन्या खान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।
अपने इस संडे लंच से पहले सुहाना और अनन्या डिजाइनर मोनिशा जयसिंग और श्वेता बच्चन के फैशन ब्रांड MxS की लॉन्चिंग के मौके पर एक साथ नजर आयीं। इस मौके पर उनके साथ दोस्त शनाया कपूर भी मौजूद दिखीं।
सुपर स्टार शाहरुख खान की बेटी अनन्या खान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आने वाली हैं। लंच के लिए पहुंची अनन्या ने स्किनी वाइट रिप्ड जींस और वाइट शर्ट पहने हुई थी।