हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश गिरफ्तार
बिजनोर से अमीन अहमद की रिपोर्ट
दरअसल मामला 27 सितंबर का है जब स्योहारा थाना के राणा नगला गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तभी से जांच में लगी हुई थी। शुक्रवार को पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब राकेश की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।दोनों आरोपी आदित्य गैंग के शूटर हैं। दोनों आरोपियों से अवैध असलहा भी बरामद किया गया ।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष राकेश के भाई मुकेश की भी आदित्य द्वारा हत्या कर दी गई थी ।मुकेश के मुकदमे में राकेश की गवाही होने वाली थी। उस गवाही को रोकने के लिए ही राकेश का कत्ल किया गया। वहीं इसी मुकदमे में फरार दो और अभियुक्तों सोनू और अक्षय की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जो अभी भी पुलिस की गिरप्त से बाहर हैं।