बिहार में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अपमान – आंदोलन करेगा कायस्थ समाज – वाहिनी प्रमुख
दरभंगा खबर –
बिहार के नगर भवन परिसर में लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अपमान – वाहिनी प्रमुख का फूटा गुस्सा
बिहार के नगर भवन परिसर में लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर कल जला हुआ ग्रीस मल दिया गया । ग्रीस मलने वाले इस राष्ट्रद्रोही की खबर लेने के लिये न तो प्रशासन तैयार हैं और न ही सरकार ।
अगर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जगह किसी जातिवादी नेता के साथ ऐसी घटना होती तो सोशल मिडिया से लेकर देश – प्रदेश में इसकी गूंज सुनाई देती ।
क्या देश और प्रदेश के नेता और नागरिक डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के योगदान,कुर्बानी और त्याग को भूल गये ।
सरकार इस घटना पर अतिशीघ्र कार्रवाई करे और दोषी को राष्ट्रद्रोही घोषित कर सजा दे ।
अगर अतिशीघ्र कार्रवाई नही हुई तो कायस्थ वाहिनी अंतराष्ट्रीय (पंजी) दोषी को सजा देने के लिये सड़क पर उतरने को विवश होगा और इसके लिये पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगी सरकार ।
वाहिनी प्रमुख ‘गुरूदेव’ पंकज भइया कायस्थ जी ने इस कुकृत्य की घोर निंदा करते हुये कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नही करेगें और हम कायस्थ समाज से यह आग्रह करते हैं आइए हम इस अपमान का बदला लेने के लिए पूरे राष्ट्र में आंदोलन खड़ा करें।