जैपुरिया स्कूल्स के कल्चरल फेस्ट ‘अंकुरण’ का भव्य मंचन “अधिनायक” शेपिंग ड्रीम्स,बिल्डिंग फ्यूचर्स का हुआ भव्य मंचन

0
  • जैपुरिया स्कूल्स बनारस “पड़ाव” कैंपस के कल्चरल फेस्ट ‘अंकुरण’ का भव्य मंचन
    “अधिनायक” शेपिंग ड्रीम्स,बिल्डिंग फ्यूचर्स का हुआ भव्य मंच

संगीत के जादूगर म्यूजिक कम्पोज़र एवं गिटार वादक एहसान नूरानी रहे मुख्य अतिथि

चन्दौली । सेठ एम॰आर॰ जैपुरिया स्कूल्सबनारस “पड़ाव”कैंपस काकल्चरल फेस्ट अंकुरण 2024हर्षोल्लास केसाथ सम्पन्न हुआ| इस वर्ष अंकुरण के प्रकरण “अधिनायक” शेपिंग ड्रीम्स,बिल्डिंग फ्यूचर्स के मंचन द्वारा आज हमारे विद्यालय के नन्हें बच्चों ने हमारे जीवन की प्रेरणा स्रोत पिता जिसमें एक पूरा ब्रह्मांड समाया हुआ है उनके व्यापक विराट स्वरूप को यहाँ प्रस्तुत करने का एक छोटासा प्रयास किया है| जैपुरिया विद्यालय सदैव से ही समाज के उत्थान हेतु भागीरथ प्रयास की दिशा में अग्रसर रहा है और यही दृष्टिकोण हमारे विद्यालय को अन्य विद्यालयों से अलग करता है|“अधिनायक” शेपिंग ड्रीम्स,बिल्डिंग फ्यूचर्स की पटकथा को एक हृदयस्पर्शी नाट्य एवं विविध नृत्यएवं गीत के रंगों से सुसज्जित कर मंचित किया गया है | इस कार्यक्रम में विद्यालयके कक्षा एक से पांचवीं तक के लगभग 350 नन्हें बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही |
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि म्यूजिक कम्पोज़र एवं गिटार वादकएहसान नूरानी ( शंकर-एहसान – लॉय)का स्वागत एवं अभिनंदन विद्यालय केअध्यक्ष श्री दीपक बजाज जी एवं प्रबंध निदेशक मनोज बजाज द्वारा किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य,मानींद अतिथि वृंद द्वारा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित कर किया गया,तत्पश्चात भारतीय पंरम्पराका निर्वहन करते हुए वेद पाठ के साथ मुख्य कार्यक्रम का शानदार आरंभ किया गया | वस्तुत: अधिनायक पटकथा का आरंभ किया गयाऔर विविध परिदृश्यों में एक पिता के गौरवमयी स्वरुप, अपने बच्चे के परवरिश हेतु किये गए त्याग,संयम, स्नेह,आदि के साथ साथ विविध नृत्य के नयनाभिराम दृश्यों ने दर्शकों को पूरे समय बाँधें रखा |कार्यक्रम के दौरान जैपुरिया बैंड टीम के बच्चों ने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी पर संगीत के तरानों और एक से बढ़कर एक साज़ द्वारा दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध किया | इस अवसर पर म्यूजिक कम्पोज़र एवं गिटार वादकएहसान नूरानी ( शंकर-एहसान – लॉय) एवं समूह ने भी संगीत के सप्त सुरों की रागिनी के झंकार से सम्पूर्ण सभागार झंकृत कर दिया और पूरा सभागार ones more की ध्वनि से गुंजित हो गया |
उद्बोधन
उक्त अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पधारे अतिथिवृंद का अभिन्दन करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साँझा करते हुए कहा कि हमने बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता समाज के सामने लगातार प्रस्तुत की है ‘और आज हमारे बच्चे अनवरत हर क्षेत्र में अपनी प्रखर मेधा का परिचय समाजमें प्रस्तुत कर रहे हैं | वहीं विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि-“शिक्षा महज एक संकल्पना नहीं अपितु यह अभिमान और गौरव की बात होती है शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग को,एक खुले दिमाग में बदलना होता है | विद्यालय के निदेशक श्यामसुंदर बजाज जी ने ! सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की पटकथा पर प्रकाश डाला और कहा कि – पिता अपनी इच्छाओं का हनन करके परिवार के आवश्यकताओं की पूर्ति करता हैपिता रक्त सिंचित संस्कारों की मूर्ति है |इसी क्रम में अपने उद्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि म्यूजिक कम्पोज़र एवं गिटार वादक एहसान नूरानीजी ने कहा कि.आज का कार्यक्रम देखकर मैं अविभूत हूँ उन्होंने यह भी कहा किसंगीत में केवल शब्दों और धुनों का समावेश नहीं,बल्कि यह तो भावनाओं का सृजन करता है, संगीत से एकाग्रता बढती है इसलिए सभी बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार संगीत से किसी न किसी रूप में अवश्य जुड़ना चाहिए |विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट को साझा करते हुए सभी को विद्यालय के उपलब्धियों से अवगत कराया |
सम्मान
जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में इस कल्चरल फेस्ट “अधिनायक” शेपिंग ड्रीम्स,बिल्डिंग फ्यूचर्स ……. इस सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों एवं क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों कोसम्मानित किया गया | इसी दौरान वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक,प्रेरक अभिभावकों को एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित वपुरस्कृत भी किया गया |
कार्यक्रम के दौरान ज्ञान पिपासाकुल बच्चों ने मुख्य अतिथि एहसान नूरानी जी से विविध विषयों पर प्रश्न पूछकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की | जिज्ञासु बाल मन से निकले सभी प्रश्नों का समाधान एहसान नूरानी जी सरल शब्दों में देकर सभी को संतुष्ट किया |
उक्त अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि म्यूजिक कम्पोज़र एवं गिटार वादक एहसान नूरानी , विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज जी, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ,कार्यकारी निदेशक श्याममसुंदर बजाज , निदेशक अनिल जदोजिया ,अनिल सिंह , सिद्धांत सचिदेवा ,आयुष्मान बजाज ,गौरांग बजाज , जैपुरिया ग्रुप की उपमहा प्रबन्धक ज्योति मेहंदीरत्ता जी बाबतपुर प्रधानाचार्या सुधा सिंह , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,समस्त शिक्षक वृंद अभिभावकगण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्तिथि रही | संपूर्ण पटकथा एवं नृत्य गीत का प्रशिक्षण विद्यालय के शिक्षकवृंद द्वारा ही दिया गया | समस्त मंच संचालन एवं धन्यवादज्ञापन स्कूल के बच्चे अन्वि,यश्वी,धनश्री,तनिशी,यशश्वी एवं अर्नव लोहिया द्वारा किया गया |

Sach ki Dastak

3.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x