केसरिया हिन्दू वाहिनी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यालय (इन्दौर )का शुभारंभ-
__सच की दस्तक मध्य-प्रदेश डेस्क से विनीता कुंदनानी की रिपोर्ट
आज केसरिया हिन्दू वाहिनी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ पर केसरिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सुरेखा सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा मृत्यंजय सिंह , राष्ट्रीय प्रभारी रोटी बैंक सुकृति सिंह , प्रदेश प्रभारी कैलाश चांडक , जिला उपाध्यक्ष विशाल , आंशिका , एवं सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं कार्यालय का उद्घाटन किया, साथ ही भजन संध्या का कार्यक्रम गायिका कविता यादव द्वारा किया गया
कार्यालय उद्घाटन में मुख्य रूप से प्रदेश और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रदेश प्रभारी श्रीमती विनीता कुंदनानी,( वरिष्ठ समाज सेविका) प्रदेशाध्यक्ष ऋचा नामदेव ,महासचिव कल्पना शर्मा, संभाग अध्यक्ष संगीता , जिला अध्यक्ष प्रिया साहू , जिला महामंत्री अनुराधा विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष सुषमा तिवारी जी, जिला अनुशासन प्रमुख रत्ना पाराशर, जिला संयोजक अर्चना दातार ,महासचिव नेहा नागर, सचिव काजल नागर, वर्षा , प्रभारी, पल्लवी,रेनू कौर, शीला जी,शिल्पी ,अमिता, अनीता, ममता, सुनीता, अनीता सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि देश के 26 राज्यों में अपनी मज़बूत पकड़ बना चुका ये केसरिया परिवार देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसके मोबाइल एप और वेबसाइट पर रोजगार पंजीकरण का ऑप्शन है,आप अपना बॉयोडाटा वहां अपलोड कीजिये और आपको रोजगार की जानकारी केसारिया परिवार का रोजगार विभाग उपलब्ध करवायेगा ।सबसे बड़ी बात की केसारिया परिवार में जुड़ने का कोई शुल्क नही ,सिर्फ निःस्वार्थ सच्ची सेवा से कोई भी हिंदू इसमें जुड़ सकता है ।
इस परिवार में अंडमान, निकोबार , मिज़ोरम,अरुणांचल प्रदेश, आसाम, त्रिपुरा,उड़ीसा, हिमांचलप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान,गुजरात,चंडीगढ़,महाराष्ट्र,कर्नाटक,तेलंगाना,झारखण्ड, और तमिलनाडु से सभी कट्टर हिंदू साथी जुड़े हैं और देश में लगभग 50 कार्यालय बन चुके हैं।