किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2019 : बंगाल टीम ने हासिल किया 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल
कोलकाता – उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2019 में बंगाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। चिराश्री महतो – गोल्ड व ब्रॉन्ज, मोहिनी मजूमदार – गोल्ड, तनुश्री महतो – गोल्ड, प्रिया पात्रा – सिल्वर, पूजा चटर्जी – सिल्वर, प्रखर शुभासंग – सिल्वर, शिवली दास – ब्रॉन्ज, अरखो सील – ब्रॉन्ज, अबनेर राय – ब्रॉन्ज और सुप्रिया मण्डल ने ब्रॉन्ज हासिल किया। 22 राज्यों से करीबन 1280 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 03 जनवरी से 06 जनवरी तक इस खेल चैम्पियनशिप का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया था।
वहीं अगले 3 साल के लिए रेफरी कमिशन का भी गठन हुआ। सभी 65 चयनित रेफरियों में बंगाल से नौशाद आलम, देबाशीष सील, मोहम्मद सुलेमान, प्रिया दास, नितेश घीमीरे और हैदर अली शामिल हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में खेल, युवा कल्याण व शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भरत शर्मा उपस्थित रहे।