जगदीशपुर : लड़की के घर वालों ने लड़के की जहर खिलाकर की हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते उतारा मौत के घाट |

औरैया : – अजीतमल थाना क्षेत्र से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें मृतक राजकिशोर पुत्र श्री मुन्नुलाल ग्राम जगदीशपुर उम्र करीब 19 वर्ष के भाई आलोक कुमार द्वारा बताया गया | कि उसके भाई राजकिशोर से कु० माही पुत्री श्री वेद प्रकाश निवासी सुखमपुर थाना दिबियापुर औरैया फ़ोन पर बात करती थी | दिनांक 21 नबम्बर 2022 को सुबह करीब 10 बजे कु० माही , मृतक राजकिशोर को घर से बुलाकर कहीं ले गयी |
दूसरे दिन 22 नबम्बर 2022 को शाम करीबन 4 बजे मृतक के भाई आलोक कुमार को जी०आर०पी० कन्नौज से फ़ोन आया कि आपके भाई की हालत खराब है और उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया है | सूचना पाकर मृतक का भाई आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचा जहाँ राजकिशोर इंमरजेंसी वार्ड में भर्ती मिला |
मृतक राजकिशोर ने जैसे ही अपने भाई आलोक कुमार को देखा, वैसे ही राजकिशोर फूट फूट कर रोने लगा और बहते हुए आंसुओं के साथ राजकिशोर ने पूरी घटना अपने भाई को बताई| उसने बताया कि कु० माही , उसके पूरे परिवार (माही के पिता ,पुत्र , माँ और बड़ी बहन ) और 2 अज्ञात लोगों ने कन्नौज ले जाकर, मुझको जबरदस्ती जहर खिलाकर कन्नौज रेलवे स्टेशन के बाहर फेंक के भाग गये |
राजकिशोर की हालत लगातार बिगड़ने कि वजह से उसको कानपुर के फार्च्यून हॉस्पिटल में भर्ती कराया | जहाँ दिनांक 23 नबम्बर 2022 को सुबह 07:05 बजे राजकिशोर की मृत्यु हो गयी | पोस्टमार्टम के बाद राजकिशोर के शव को उसके परिवार को दोपहर 3 बजे सुपुर्द कर दिया गया |
मृतक के भाई आलोक कुमार द्वारा ये भी बताया गया कि उसने और डॉ० मो. मतीन पुत्र तारबाबू निवासी दलेलनगर, जिला औरैया ने कु० माही के साथ राजकुमार को जाते देखा था | मृतक के भाई आलोक ने जब माही से पुछा – तो कु० माही ने ये बताया कि मैं राजकिशोर को साथ लेकर अपने घर ले जा रही हूँ |
मृतक के भाई आलोक कुमार और उसके पीड़ित परिवार ने मृतक राजकिशोर के हत्या के सभी दोषियों के खिलाफ कानून से सख्त कारवाही की मांग की है |