राहुल गांधी ने खेला चुनावी दांव, महिलाओं को सरकारी नौकरी का ‘भरोसा ’-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर महिलाओं को आरक्षण देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि, अगर 2019 में कांग्रेस की सरकार आई तो उनकी पार्टी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण ना सिर्फ संसद और विधानसभा में बल्कि सरकारी संस्थाओं की नौकरियों में भी देगी.
उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार के संगठनों और CPSUs में महिलाओं के लिए 33 फीसदी पद रिजर्व रखे जाएंगे. चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन में छात्राओं को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने छात्राओं से पूछा कि, आपमें से कितनों ने कितनी बार पीएम मोदी को तीन हजार महिलाओं के बीच इस तरह खड़े होते देखा.
प्रधानमंत्री मोदी में यह साहस नहीं है कि वह महिलाओं के सवालों का इस तरह से सामना कर सकें. उन्होंने कहा कि, वह छात्रों के साथ संवाद में यकीन रखते हैं क्योंकि इससे उन्हें सीखने का मौका मिलता है.
चेन्नई में राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम कौन होगा(विपक्ष से) ये लोगों को तय करना है. इस बारे में बात करना हमारे लिए बहुत ही अहंकारपूर्ण है. इस वक्त पूरा विपक्ष पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए एकजुट है.