भाजपा मंदिर निर्माण में जनता को लॉलीपॉप नहीं
सच की दस्तक डेक्स वाराणसी (विकास गौण)
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा , डिप्टी सीएम ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन के उपरांत अयोध्या राम जन्म भूमि को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान दीया की मंदििर के निर्माण में क्या होगा या मनुष्य नहीं बता सकता यह यह सब ऊपर वाला जाने।
कानून-व्यवस्था हर जगह की अच्छी रहेगी , सभी लोग मिलकर चाहते हैं कि श्री राम जन्म भूमि के संदर्भ में एक अच्छा सा हल निकले बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में पहले से ही विचार कर लिया है और लोगों की भी इच्छा थी कि माननीय न्यायालय से जल्दी से जल्दी निर्णय हो जाएगा। कहीं कुछ भी विलंब होता है तो आप जैसे मां बाप का आतुर होना व्याकुल होना और किसी कार्य के प्रति जागरूक होना यह स्वाभाविक प्रक्रिया हैं।
सरकार कानून के विधि विधान से चलती हैकानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौक चौबंद है और रहेगी कौन क्या कहता है हर दल की अपनी विचारधारा है। हिंदू और मुसलमान दोनों बंधु चाहते हैं कि राम जन्मभूमि का जो प्रसंग है वह जल्दी अंतिम निर्णय पर पहुंचे। दबाव प्रभाव और लगाओ इसमें तीनों है , इसमें ईश्वरीय कर सकती है
हिंदुस्तान में जितना हिंदू सुरक्षित है उतना मुस्लिम विश्व सुरक्षित है , हमारे देश में किसी भी हिंदू और मुस्लिम में अंतर नहीं रखा जाता है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इशारों ही इशारों में राम मंदिर निर्माण का संदेश देते हुए कहा कि अब लॉलीपॉप की बात न करे गुलगुले खाने का इंतजार करें