नीमा चन्दौली के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
नीमा चन्दौली के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक रविवार को नीमा चन्दौली के अध्यक्ष डॉ एस के यादव की अध्यक्षता में नीमा चन्दौली के सचिव डॉ आर के शर्मा के आर सी हास्पिटल दुल्हीपुर में दिन में 2 बजे संपन्न हुआ। बैठक में निम्न प्रस्ताव पर विचार हुआ।
सेंट्रल नीमा के निर्देश पर 15 जुलाई से 15अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विचार।
नीमा चन्दौली के सी एम ओ कार्यालय में पंजीकृत सदस्यों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के संबंध पत्रावली तैयार करने के संबंध में विचार।
नीमा चन्दौली के डी ओ कार्यालय वाराणसी में पंजीकृत सदस्यों ने जो प्रमाणपत्र नवीनीकरण के लिए जमा किये थे उन सभी सदस्यों का नवीनीकरण हो चुका है यदि किसी सदस्य का नवीनीकरण नहीं हुआ है तो वे तत्काल नीमा चन्दौली के सचिव डॉ आर के शर्मा से संपर्क कर 3 दिन के अंदर समस्या का समाधान कर सकते हैं।
4नीमा चन्दौली के सम्मानित सदस्यों को प्रतिमाह संस्था के विकास के लिए 100 रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया था लेकिन वर्ष 20-20-21 का पैसा 23 मार्च को 2021 को ब्लड डोनेशन कैंप में 15 सदस्यों ने जमा किया था आज 5 सदस्यों ने एक वर्ष का 1200प्रति सदस्य के हिसाब से जमा किया है ।शेष सदस्यों से यह राशि जिविजनल सेक्रेटरी के माध्यम से तत्काल जमा कराने का निर्णय लिया गया है।
नीमा चन्दौली के आज के बैठक में डा के के सिह ने अपना सुझाव देते हुए सदस्यों को संगठित करने के लिए अनुपस्थित सदस्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कि जो सदस्य नियमित रूप से बैठक में भाग नहीं लेते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड लगाया जाना चाहिए जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया।
नीमा चन्दौली के सभी सदस्यों को नीमा चन्दौली के अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने निर्देशित किया है कि सेंट्रल नीमा के निर्देश का पालन करते हुए सभी सदस्य कम से कम 2 नये सदस्य बनाने का कार्य 1 माह के अंदर करें जो 2सदस्य अपने अपने प्रयास से करेंगे उन्हें नीमा चन्दौली की ओर से प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में डा एस के यादव डा आर के शर्मा डॉ एस सी श्रीवास्तव डा स्वामी नाथ यादव , डा के के सिह डा वी के मिश्रा डॉ एस के शर्मा डॉ अनिल पांडेय डा लक्ष्मी शंकर यादव डा दीपू सोनी डा सतीश चौहान इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया।