भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42000 के पार
10 हजार 887 ठीक हो चुके हैं और 1306की मौत हुई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42हजार 505हो गई है। अकेले महाराष्ट्र में करीब 13 हजार कोरोना पॉजिटिव हैं। यह कुल संक्रमितों का करीब 31% है। रविवार को महाराष्ट्र में 678, दिल्ली में 427,गुजरात में 374, पंजाब में 330, उत्तरप्रदेश में 158, राजस्थान में 114,मध्यप्रदेश में 49 समेत 2676रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। नए मरीजों की संख्यालगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा है। शनिवार को2567 संक्रमित मिले थे।
ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 40 हजार 263 कोरोना संक्रमित हैं। 28 हजार 76 का इलाज चल रहा है। 10 हजार 887 ठीक हो चुके हैं और 1306की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 2487 नए मरीज मिले और 83 मरीजों ने दम तोड़ा।
जामा मस्जिद के पास तैनात 25 बीएसएफ जवान संक्रमित
दिल्ली में एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा (427) मरीज मिले हैं। आज कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।गुड़गांव बॉर्डर से सटे इस इलाके की बिल्डिंग में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। दूसरी ओर, जामा मस्जिद के पास तैनात रहे बीएसएफ के 25 जवान भी संक्रमित हैं। दिल्ली में अब तक 42 और त्रिपुरा में 12बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, सीआरपीएफमुख्यालय का एक ड्राइवर संक्रमित मिला। मुख्यालय को सैनिटाइज किया गया। सीआरपीएफ के135 जवान पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं।
- केंद्र सरकार रेड जोन के 20 कोरोना प्रभावित जिलों में टीमें भेजेगी। इनमें महाराष्ट्र- मुंबई, ठाणे और पुणे, मध्यप्रदेश- भोपाल, इंदौर, गुजरात- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, दिल्ली- साउथ-ईस्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक, राजस्थान- जयपुर और जोधपुर, उत्तरप्रदेश- आगरा और लखनऊ, तेलंगाना- हैदराबाद, तमिलनाडु- चेन्नई, प. बंगाल- कोलकाता, आंधप्रदेश- कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिले शामिल हैं।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि देशभर में अब तक 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। इनके अलावा भी कई मरीज ठीक होने वाले हैं। पिछले 14 दिन में संक्रमितों के दोगुना होने की दर10.5 दिन थी, जो अब 12 दिन हो गई है। कोरोना से मृत्युदर भी 3.2 फीसदी है, जो दुनिया में सबसे कम है।
- देशभर में आज तीनों सेनाओं नेकोरोना वॉरियर्स का खासअंदाज में सम्मान किया। वायुसेना के विमानों नेफ्लाई पास्ट करते हुए अस्पतालों पर फूल बरसाए। थल सेना के जवानों नेअस्पतालों के सामने बैंड पर राष्ट्रीय गीत बजाए।वहीं, नौसेना और कोस्ट गार्ड के जहाजों पर रोशनी की गई।
- महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब गुरुद्वारे से पंजाब लौटे 337 श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में नांदेड़ से 4046 श्रद्धालु लौटे हैं। इनमें से अभी 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जांच की गई है।