एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में होगा शपथग्रहण, संजय राउत बोले- अमित शाह को भेजेंगे न्योता
महाराष्ट्र ।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने जब उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना उसके बाद से शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी खबरें आने लगी। बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से जब यह पूछा गया कि क्या वह शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देंगे। इसके जवाब में रावत ने कहा कि जी हां. हम सभी को बुलाएंगे। अमित शाह को भी निमंत्रण देंगे। वहीं बैठक में उद्धव ठाकरे ने बड़े भाई का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली जाऊंगा और बड़े भाई से भी मुलाकात करूंगा।