पाक के F16 विमान को भारत ने मार गिराया
सच की दस्तक डेस्क
एयर स्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान ने सीमा का उल्लंघन करते हुए अपने f-16 विमान से बम गिराने की कोशिश की लेकिन हमारे भारत के वायु सेना के जाबाजो ने उसे खदेड़ दिया और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान f-16 को पीओके में जाकर मार गिराया।
सच की दस्तक को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रातः 10:30 बजे के लगभग पाके के लड़ाकू विमान चार की संख्या में नौशेरा, राजौरी में घुसने की कोशिश की थी। रडार पर आते हैं भारतीय वायुसेना के विमान क्रियाशील होते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमे 4 में से एक f-16 विमान को भारतीय फाइटर विमान ने pok केे घुस कर मार गिराया।