भोपाल : पौधे चाहिए इस नंबर 9584985725 पर करें कॉल, फ्री में पहुंचाए जाएंगे आपके घर पौधे –
बरसात का मौसम है और ऐसे में फ्री में पौधें मिल जायें तो मजा ही आ जाये तो यह सोच अब सच हो चुकी है । भोपाल में पौधप्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
वन विभाग भोपाल ने शहर के लोगों को बहुत ही कम दाम पर पौधे देने की शुरुआत की है। इतना ही नहीं ये पौधे आपके घर पर बिलकुल फ्री में पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए फोन नंबर पर कॉल करना होगा।
जो पौधा आपको बाजार में 70 से 100 रुपए का खरीदना पड़ता है वह आपको यहां सिर्फ 10 रुपए में मिल जाएगा। एक दो नहीं बल्कि यहां पौधों की 80 के किस्में मौजूद हैं।
डिप्टी रेंजर हरिशंकर पांडेय ने बताया कि सुबह 10 से 5 बजे तक नर्सरी में आकर लोग पौधे खरीद सकते हैं। पौधे निशुल्क घर तक पहुंचाए जाएंगे। आप इस नंबर पर (9584985725) फोन लगाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।