ठंडे नेताओं को
चार साल बाद ताव आ गया,
इसका मतलब है चुनाव आ गया
ये कांंइयाँ
फिर इतने वादे
दिल-दिमाग मे झोक देगा,
हम कल्पनाओं मे खो जायेंगे,
हमें लगेगा की जैसे हमारे यहाँ
बहुत जल्द,
एक अमेरिकन गाँव आ गया,
इसका मतलब है चुनाव आ गया
बातें चिकनी और चुपडी कर,
दिल और दिमाग में उतर जायेगा,
लगेगा इसी का, कहा ही सच,
कि अब तलक इस गाँव में
केवल चोर-डाकू आये थे,
ये पहली बार है कि उसके रुप में
हमारे यहाँ भी कुछ करने जैसे
भगवान का भेजा,
एक साव आ गया
इसका मतलब है चुनाव आ गया
ठंडे नेताओं को
चार साल बाद ताव आ गया,
इसका मतलब है चुनाव आ गया.
लेखक - रंगनाथ द्विवेदी