अटल जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डेस्क चंदौली
चन्दौली सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज के प्रांगण मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शुक्रवार को किसान संवाद कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से लोगों को परिचिय कराया। उन्होंने कहा कि बाजपेई जी किसानों के सबसे बड़े हितैषी थे। भारत में स्वर्णिम योजना के अंतर्गत सङकों का जाल वाजपेई जी की ही देन रही है। स्वर्णिम चतुर्भुज वाजपेई जी का सपना था। उन्हीं के सपनों को लेकर भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है। इस मौके पर चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल, सभासद महेंद्र राय,संतोष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र सिंह,,विक्की तिवारी,अमित अग्रहरि, रोशन लाल अग्रहरि, अक्षय सिंह,श्रवण सिंह,आलोक सिंह,परमानन्द सिंह,अरुण मौर्य, बच्चा अग्रहरि, अजय वर्मा, सुरेश गुप्ता रविन्द्र जायसवाल,राजकुमार जायसवाल व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।