Russia-Ukraine crisis : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बोले- अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस
यूक्रेन और रूस के बीच विवाद लगातार जारी है। पूरा विश्व इससे चिंतित नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी बड़ी आशंका जाहिर की है। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है। बाइडन ने कहा कि पुतिन से बातचीत करने की उनकी योजना नहीं है। हालांकि एएफपी ने विदेश मंत्रालय के हवाले से यह भी कहा है कि फिलहाल रूस यूक्रेन पर हमला करने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहा है। इससे पहले जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है और अमेरिका हमले का ‘‘निर्णायक’’ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने मॉस्को से युद्ध न छेड़ने का अनुरोध किया।