सच की दस्तक ने किया, मान. विधायक गुड़िया कठेरिया का सम्मान ।


ए.के. सक्सेना,ब्यूरोचीफ औरैया :- सच की दस्तक टीम द्वारा औरैया सदर बीजेपी विधायक मान• गुड़िया कठेरिया का सम्मान किया गया। साथ ही औरैया सदर में उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारें में संक्षेप इंटरव्यू भी लिया गया।
जिसमें उनके द्वारा बहुत सारे विकास कार्यों को बताया गया। जिसमें प्राचीन मंदिरों के पुनरुत्थान तथा क्षति ग्रस्त मंदिरों के पुर्ननिर्माण के कार्यों को किया जा रहा है इसके साथ ही लगभग 54 सड़कों के निर्माण की भी बात की गई ।
औरैया को पर्यटन स्थल बनाकर विकसित करने के लिए भी मान. विधायक गुड़िया कठेरिया द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है उनका कहना है कि जल्द से जल्द हम इस कार्य को करने का प्रयास कर रहें हैं। इससे औरैया के लोगों को रोज़गार के बहुत अवसर प्राप्त होगें । माननीय विधायक गुड़िया कठेरिया जी के बारे में औरैया सदर में सकारात्मक भूमिका देखने को मिली।
नारी सशक्तिकरण के सवाल पर भी उनके विचार बहुत ही सशक्त दिखाई दिए । उन्होंने बताया की भाजपा सरकार ने नारी के सम्मान के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दों को भी हल किया है आज अपराधी अपराध करने से कांपते हैं। योगी सरकार, सबके साथ सबके विश्वास का मंत्र लिए चल कर पूरे देश के विकसित भारत बनाने में कृतसंकल्पित है। इसके उपरांत औरैया सदर विधायक ने सच की दस्तक की न्यूज एडीटर / मेम्बर ऑफ फिल्म स्क्रिप्ट राइटर एसोसिएशन, मुम्बई / टू टाईम वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर, ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को, अपने कर कमलों से सम्मानित किया।
इस मौके पर टीम सच की दस्तक के साथ मान. विधायक के अलावा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री आशाराम राजपूत भी मौजूद रहे। उन्होंने सच की दस्तक टीम को बताया कि बीजेपी किसानों के प्रति संवेदनशील है और उनके हित में चलायी जा रही योजनाओं के प्रति कृतसंकल्पित है।