लघुकथा : प्राणवायु

🌴🌴🌴🌳🌳🌴🌴🌴
रामू घर से निकल कर अहाते की ओर जाने ही वाले थे कि पोता शुभम को देख ठिठक गए।
“पौधा लगा रहा हूं, टीवी में देखा ऑक्सीजन की कमी से मरीज मर रहे हैं। पेड़ पौधों से ही न ऑक्सीजन मिलती है, हवा साफ रहती है” शुभम ने जवाब दिया।
रामू ने अपना फैसला मजदूरों को सुना दिया। दोनों मजदूर बैरंग वापस लौट गए।
धन्यवाद आदरणीय, मेरी लघुकथा को जगह देने के लिए आभार और धन्यवाद।