बबुरी शोरूम में लगी आग ,लाखो का सामान जलकर स्वाहा


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के बबुरी थाना अंतर्गत बबुरी बाजार में स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के शोरूम में अज्ञात कारणों से बुधवार की प्रातः आग लग गयी। जिसमे लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
जानकारी के अनुसार महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के शोरूम के पास बुधवार की प्रातः कुछ लोग टहलने के उपरांत खड़े थे। तभी शोरूम से धुआं निकलता दिखा।वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना शो रूम के मालिक को दिया।जब तक शोरूम के मालिक पहुचते तब तक मेज , कुर्सी कम्प्यूटर 3, लैपटॉप 1,प्रिंटर 2 ,डॉक्यूमेंट,कपड़ा इत्यादि पूरी तरह जल चुके थे।अथक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । शोरूम के मालिक से जब यह पूछा गया की आग कैसे लगी तो उन्होंने बताया कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो। लेकिन वास्तव में उन्हें स्वयं पता नहीं चल पा रहा की आग कैसे लगी क्योंकि शोरूम के सभी विद्युत सप्लाई की स्विच ऑफ थे।