असहाय परिवारों में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ ने राशन व सेनिटाइजर का किया वितरण

सच की दस्तक डिजीटल डेस्क चन्दौली
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ चंदौली के प्रभारी डॉक्टर भगवान दास और उनकी युवा टीम द्वारा चलाए जा रहा है गायत्री परिवार सेवा संवेदना अभियान कोरोना महामारी के कारण लंबे लाख डाउन बंद हुए उद्योग धंधों के कारण घर पर रहने को मजबूर लोगों का आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई और ऊपर से वायरल बीमारियां लोग जिनकी आए ना के बराबर है यह बिहार होते चले जा रहे हैं इस स्थिति को देखते हुए गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ चंदौली के प्रभारी डॉक्टर भगवान दास और उनकी टीम द्वारा मिशन सेवा संवेदना अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें असहाय परिवारों को 5 दिन का राशन के मास्क और सेनीटाइजर वितरण किया जा रहा है अब तक 75 असहाय गरीब परिवारों में वितरण किया गया है आगे 500 परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्य में मुख्य रूप से सहयोगी युवा टीम में अश्वनी पटेल रवि जायसवाल कृष्णानंद राम लाल यादव अंशुमान जायसवाल ओम प्रकाश सिंह संतोष वर्मा आदि कई श्रेष्ठ युवा लगे हैं