डीडीयू मंडल में ऑल इंडिया आरपीएफ खो खो खेल का हुआ शुभारंभ
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
वरीय मंडल सुरक्षा डीडीयू जेतिन बी राज के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइंस डीडीयू में अखिल भारतीय रेसूब खो-खो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया जिसमे मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उक्त प्रतियोगिता का उदघाटन किए। बताते चलें कि उक्त अवसर आरपीएफ डीडीयू को तीसरी बार मिला है जिसमे खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न रेल से कुल 70 प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। आज के मैच में उत्तर पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेल के बीच हुआ जिसमे 2-1 से पूर्व मध्य रेल ने जीत दर्ज की।इस समारोह में एडीआरएम-1 राकेश रौशन,सहायक सुरक्षा आयुक्त गया मनोज चौहान एवम सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू हरि नारायण राम एवम अन्य मंडल अधिकारीगण उपस्थित होकर समारोह का हिस्सा बने।
उक्त खेल का समापन 21.10.22 को किया जाएगा।